मैं जिउ या मारू

मैं जिउ या मारू

bookmark

मैं जिउ या मारू, तेरे लिए ही रहूंगा प्रभु,
मेरी हर सांस तेरा नाम ले, तू ही मेरा जीवन दाता।
दुःख हो या सुख हो, कभी न डगमगाऊँ,
तेरी मर्जी में, हर पल मुस्कुराऊँ।

तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं,
तेरा प्यार ही जीवन सही।
मैं चलूँ बस तेरे रास्तों में,
तू ही मेरा जीवन साथी।

पाप के अँधेरों से तूने मुझे निकला,
तेरी रोशनी ने हर दुख को मिटा डाला।
यीशु, तू मेरा सहारा, तू ही मेरा दाता,
तेरे बिना दुनिया एक सूनी बता।


यीशु, तेरी दया से जी रहा हूँ,
तेरे प्यार में खोया हूँ।
मुझको पकड़ ले, ना छोड़ना,
तेरे बिना जीवन अधूरा है मेरा।

तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं,
तेरा प्यार ही जीवन सही।
मैं चलूँ बस तेरे रास्तों में,
तू ही मेरा जीवन साथी।

जिउ हां मारू, बस तेरे लिए,
हर मोद पे तेरा नाम लूं प्रभु जिए।
हलेलूजाह! हलेलूजाह!
यीशु मेरा जीवन, मेरा सहारा!