 
            मेरे येशुआ
 
                                                    एक ही तो चाहत है .... खुदा
एक ही तो दिल की है दुआ
2)
रहना चाहूँ बाहों में तेरे
जीना चाहूँ संग मैं तेरे
मेरे ये ........ येशुआ
मेरे ये ........ येशुआ
2)
न चलना चाहूं अपनी राहों में
चला दे मुझे येशुआ ....
तेरी राहों मैं .......
तू ही तो जीवन की राह
2)
न जानू मैं कुछ ए खुदा
सीखा दे मुझे येशुआ
हाँ आ ......
संग तेरे जीना सीखा दे मसीहा
2)
मेरे ये ........ येशुआ ....
मेरे ये ........ येशुआ ....

 
                                            