मेरे यीशु

मेरे यीशु

bookmark

मेरे यीशु मैं तेरे लिए प्यासा और अति अभिलाषी
मैं शांत रहकर तुझे ताकता रहूँगा
तेरी ओर मन लगाए रहूँगा
मैं शांत रहकर तुझे ताकता रहूँगा
दिल की बातें मैं तुझसे कहता रहूँगा

मैंने पवित्र स्थान में तुझ पर दृष्टि की
ताकि तेरी महिमा को मैं देख सकूँ
तेरे सामर्थ को मैं पहचान सकूँ
तू मेरा परमेश्वर है मेरा सच्चा परमेश्वर है

तेरी करुणा जीवन से भी उत्तम है
तेरी प्रशंसा मैं नित करता रहूँ
तुझे धन्य जीवन भर मैं कहता रहूँ
तेरा नाम लेकर हाथ उठाऊँ, मेरा सच्चा परमेश्वर तू है