 
            मेरे दिल में नया
 
                                                    मेरे दिल में नया गाना मुझे यीशु देता है ( 2 )
आनन्द से गाऊंगा, जीवन भर अपने
प्रभु की स्तुति करूँगा
हालेलुय्याह...
पाप की गन्दगी से
मुझे उठाया
दिया उसने नया गीत
मेरे जीवन में...
2.कीच से उसने मेरे प्राण को
खींच के निकाला
खून से उसने बदबू सारा
बिल्कुल दूर किया...
माता-पिता, भाई-बहन
सब कुछ वही है
निन्दा लेकर उसकी
महिमा करता रहूँगा...
इस जहाँ की
मुसीबतें क्या करेंगी
उस जहाँ की जिन्दगी पर
आशा रखता हूँ...
मेरे लिये जल्दी वह
आने वाला है
उसके साथ हमेशा
मैं गाता रहूँगा...

 
                                            