 
            मेरे दिल
 
                                                    मेरे दिल की तमन्ना है की तुझ में डूब जाऊं में - x2
तुझे दिल में बसा लू और ये दुनिया भूल जाऊं में
येशु आ येशु आ येशु आ
में तुझ में डूब जाना चाहूं येशु आ
x2
आ मेरी रूह को छुले तू
आ मेरा दिल बदल दे तू
तेरे नजदीक आने दे
में तुझको छूना चाहता हूं
मेरी सांसो में तू ही तू
मेरी आंखो में तू ही तू
मेरी सांसो में तू ही तू
मेरी आंखो में तू ही तू
येशु आ येशु आ येशु आ
में तुझ में डूब जाना चाहूं येशु आ
x2
मेरी उम्मीद तुझ में है
मेरा अरमान भी है तू
तुझे दिल से पुकारूँ में
मेरी फ़रियाद सुनले तू
मेरी बातों में तू ही तू
मेरी आंखो में तू ही तू
मेरी बातों में तू ही तू
मेरी आंखो में तू ही तू
येशु आ येशु आ येशु आ
में तुझ में डूब जाना चाहूं येशु आ
x2
मेरे दिल की तमन्ना है की तुझ में डूब जाऊं में
तुझे दिल में बसा लू और ये दुनिया भूल जाऊं में

 
                                            