मेरे खुदा

मेरे खुदा

bookmark

मेरे खुदा , मेरे खुदा ,
रहता तू साथ मेरे सदा
(x2)
हर दिन हमे नयी राह दिखाता है (x2)
क्यू ना हम तेरी स्तुती करे

हालेलुयाह......हालेलुयाह......

चरणी में आया , सूली पर गया ,
सिर्फ मेरे और मेरे लीये।
(x2)
जीवन की आशा बनकर आया ,
और मुक्ती का दाता बन गया ।
(x2)

मेरे खुदा , मेरे खुदा
रहता तू साथ मेरे सदा.
(x2)
हर दिन हमे नयी राह दिखाता है- ( 2 )
क्यू ना हम तेरी स्तुती करे

हालेलुयाह......हालेलुयाह......

राहो मे था भटकता हुआ ,
आकर हमको संभाला ।
(x2)
जीवन की ज्योती बनकर आया ,
और प्रेम का दीप जलाया ।
(x2)

मेरे खुदा , मेरे खुदा
रहता तू साथ मेरे सदा.
(x2)
हर दिन हमे नयी राह दिखाता है - ( 2 )
क्यू ना हम तेरी स्तुती करे

हालेलुयाह......हालेलुयाह......