मेरा यीशु मसीह
मेरा यीशु मसीह जब इस दुनिया मे था
उसने कितने अच्छे काम किये
कभी भीड़ को खिलाया
कभी मुर्दो को जिलाया
और रोगीयों को चंगा किया 2.
जयजयकार जयजयकार
यीशु की जयजयकार 2.
भीड़ थी पॉच हज़ार चेले थे ब्ल्कुल लाचार
सुझा किसी को न कोई उपाय
एक लड़का वहा आया रोटी पॉच मछली लाया
यीशु ने दिया सबको खिलास
चार दिन से कबर बंद आती उसमें से दुर्ग
किसी को ना था कोई विशवास
यीशु ने पुकारा लाज़र बाहर निकल आ
यीशु ने दिया लाज़र को जिलास
