मेरा खुदा

मेरा खुदा

bookmark

हालेलुयाह ....... (4)

जिन्दा खुदा ,
लष्करां दा खुदा
मेरा खुदा
सब का खुदा है वो।

मेरा खुदा। ...... (8)

करुणा तेरी सब पर ,
तू है दयावान।
जिस को भी तू छू ले ,
पाए वोह जीवन दान।
तू ही खुदा
सब का आसरा ....
मेरा खुदा
सब का खुदा है वो।

मेरा खुदा। ...... (8)

धरती आकाश भी तेरी ,
करते है जय जय कार।
सन्ना मैं गाउँ तेरी ,
दिल से बार बार।
यहोवा निस्सी
सब का बादशाह ....
मेरा खुदा
सब का खुदा है वो

मेरा खुदा। ...... (8)

हालेलुयाह ....... (4)