 
            मुाझे आशीष दे
 
                                                    मुाझे आशीष दे……2. मुाझे आशीष दे येशु……..2.
निन्यानवे भेड को छोडा, एक भेड को ढूंढा,
वह भेड मैं था येशु, मुझे ढूंढ लिया धन्यवाद,
मेरा अच्छा चरवाह तू है, मेरा रक्षक तू है, मेरा सहायक तू है
पापियों को ढूँढने, इस दुनिया मे आया
वह पापी मैं था येशु, मेरा उध्दार किया धन्यवाद
मुझे आत्मासे भरदे, तेरे ज्ञानसे भरदे, तेरे सामथ्यसे भर दे।

 
                                            