मुसीबत के दिन मेरी दुआ
मुसीबत के दिन मेरी दुआ
सुनता है वह, खुदावंद ख़ुदा
याकूब का ख़ुदा, मेरी चट्टान है
इज़राइल का ख़ुदा, मेरी चट्टान है
मुझे महफूज़ रखता है
वह मेरी छिपने की जगह है, मुसीबत के दिन मेरी दुआ
वह तेरे दिल की अरज़ू पूरी करे
और तेरी सभी सलाहों को पूरा करे
हम तेरी नजात पर शादियाँ मनाएँगे
और अपने ख़ुदा के नाम पर
ध्वज खड़े करेंगे
खुदावंद, तेरी तमाम
दर्ख्वास्तें पूरी करें
दुआएं मेरी सुनता है
वह रास्ते सीधे करता है
वह हमें मुक्ति देता है
वह दिल में खुशियाँ भरता है
हाँ, उसका नाम ही मेरी चट्टान है
उसका कलाम ही, मेरी चट्टान है
मुसीबत के दिन खुदावंद तेरी सुने
याकूब के ख़ुदा का नाम
तुझे बुलंदी पर क़ायम करे
रथों पे और न घोड़ों पे
भरोसा हमको येहोवा पे
वह गिरते हैं, फिसलते हैं
हम उठकर खड़े हुए सीधे
लश्करों का ख़ुदा,
मेरी चट्टान है
सेनाओं का ख़ुदा,
मेरी चट्टान है
