महत्वपूर्ण प्रश्न उतर - 2

महत्वपूर्ण प्रश्न उतर - 2

bookmark

16.माधवराव नारायण पेशवा कब बने— 1761 में

17.हैदरअली मैसूर के शासक कब बने— 1761

18.गुरु नानक का जीवन परिचय किस सिख गुरु ने लिखा— गुरु अर्जुन देव ने

19.चेतक घोड़ा किससे संबंधित है— राणा प्रताप

20.सैय्यद बंधुओं का पतन किसके समय में हुआ— मुहम्मद शाह 21.शिवाजी के समय कितना राजस्व वसूला जाता था— भू-राजस्व का 33%

22.भारत का अंतिम मुगल सम्राट बहादुरशाह जफर (द्वितीय) का मकबरा कहाँ स्थित है— रंगून (यंगून), म्यांमार में

23.किस सिख गुरु ने फारसी भाषा में जफरनामा लिखा— गुरु गोविंद सिंह

24.नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण कब किया— 1739 ई.

25.फर्रुखसियर किसके सहयोग से मुगल बादशाह बना— सैय्यद बंधु

26.औरंगजेब के शासन काल में बंगाल का नबाब कौन था— मुर्शीद कुली खाँ

27.जहाँगीर की पत्नी नूरजहाँ का वास्तविक नाम क्या था— मेहरुनिशा

28.नादिरशाह कहाँ का शासक था— ईरान का

29.बीजागणित के क्षेत्र में अपने विशेष योगदान के लिए किसे जाना जाता है— भास्कर

30.हवा महल कहाँ स्थित है— जयपुर