मसूड़ो और दातों को भी स्वस्थ
अनानास सिर्फ शरीर की बीमारियों को ही दूर नहीं करता बल्कि ये आपके मसूड़ो और दातों को भी स्वस्थ रखने में कारगर साबित होता है। इससे आपके दांत मजबूत बनते है और गाठिया जैसे रोग में भी फायदेमंद होते है। इसके अलावा अनानास सूजन कम करने के लिए भी लाभदायक है।
