मर्दाना कमज़ोरी, नपुंसकता और शुक्राणु के कमी
अखरोट को आयुर्वेदा मे एक बहुत ही शक्तिशाली काम उतेजक पदार्थ माना जाता है| इसके aphrodisiac गुण पुरुष की मर्दाना कमज़ोरी, और शुक्राणु की कमी के कारण नपुंसकता दूर करके उसकी sexual life बेहतर बनाने मे मदद करते हैं| इन्हे रोजाना खाने से शुक्राणु की गति और क्वालिटी भी अच्छी होती है और आपका वीर्य गाढ़ा होता है.|यदि आप में शुक्राणु की कमी है तो आप 2 अखरोट एक चम्मच शहद के साथ रोज रात को गर्म दूध के साथ एक महीने तक खाइए, फ़ायदा मिलेगा|
