भरोसा
                                                    चाहे जमीं टूटकर चूर हो तब भी मैं
विश्वास की हर नीव डगमगाये तब भी मैं
(x2)
भरोसे के लायक जब कुछ न रहे
गाऊं फिर भी तुझपर भरोसा है
(x2)
तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
येशु तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
(x2)
अंधेरा मेरी राह पर , छा भी जाये तोह
मेरे भविष्य की आशायें भी टूट जाये तोह
(x2)
सहारा मेरा इस जहां में कोई न हो
फिर भी तुझपर भरोसा है
(x2)
तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
येशु तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
(x2)
लेहराऊंगा मैं झंडा तेरा
स्वागत में तेरे येशु मसिह
देखूंगा तुझको इन आँखों से मैं
विश्वास मेरा व्यर्थ न होगा
मेरा मन , शरीर और आत्मा
तुझे अर्पण करूँ , क्योंकि
तुझपर ही मेरा भरोसा है
तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
येशु तुझपर ही मेरा भरोसा है ...
(x2)
