बुखार का साथी प्याज
अचानक मौसम की वजह से आपका स्वास्थ खराब हो जाता है |आपके बुखार ,सर दर्द ,खांसी इत्यादि जैसी बीमारी हो जाती है| इन सब से बचने के लिए आप प्याज के रस का अपने सर पर लगाए इसको लगाने के बाद यह आपको ठण्ड प्रदान करता है| जिससे आपकी बुखार कम होने लगती है| अगर और तेज से बुखार आ जाये और वह कम नहीं हो रही है तो आप प्याज के साथ शहद रस का सेवन करे|
