बालों के लिए फायदेमंद
बालों को झड़ने से रोकने के लिए और सुन्दर व् चमकदार बनाने के लिए गोमूत्र को बालों पर लगाकर उसे थोडी देर तक सूखने दें, उसके बाद बालों को धोऐं, ऐसा करने से बाल सुन्दर, चमकदार लगेगें और साथ ही बाल झड़ना भी बंद हो जाएँगे|
