बालों के लिए टॉनिक है प्याज

bookmark

जैसा कि बीते कुछ वर्षों में आपने भी अनियल शैम्पू या अनियन ऑयल के बारे में कुछ ना कुछ सुना ही होगा तो आपको बता दें कि बालों के लिए प्याज एक बहुत ही गुणकारी चीज हैं। बालों की ग्रोथ बढ़ाने से लेकर बालों की थिकनेस बढ़ाने का काम भी प्याज करता है। प्याज में पाया जाने वाला सल्फर नामक तत्व बालों की हेल्थ में सुधार लाता है।