बहुत फायदेमंद हैं हल्‍दी वाला दूध

बहुत फायदेमंद हैं हल्‍दी वाला दूध

bookmark

हल्‍दी और दूध दोनों ही आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। और अगर दोनों को एक साथ मिला लिया जाये तो इनके लाभ दोगुना हो जाते है। हल्दी सांस संबंधी रोग में दे राहत-हल्दी को दूध के साथ मिलाकार सेवन करने से आप सांस संबंधी रोग जैसे साइनस, दमा, ब्रोंरोकाइटिस और जमे हुए कफ की समस्या से निजात पा सकते हो। हल्दी इन रोगों को जड़ से ठीक करती है।