 
            बने रहो
 
                                                    बने रहो तुम, बने रहो तुम
यीशु मसीह में बने रहो तुम
(x2)
वो दाखलता है, तुम डालियां हो
उसमें बने रहो और फलों (2)
जब वो प्रगट हों
तुम में हीयाव हो
तुम उसके सम्मुख लज्जित ना हो (2)
बने रहो तुम, बने रहो तुम
यीशु मसीह में बने रहो तुम
(x2)
जैसा वो धर्मी है
तुम भी धर्मी बनो
तुम भी धर्म के काम करो (2)
वो है चरवाहा, तुम उसकी भेड हो
उसकी आवाज़ के पीछे चलो (2)
बने रहो तुम, बने रहो तुम
यीशु मसीह में बने रहो तुम
(x2)
पापों की माफ़ी तुमने है पाई
वैसे ही तुम भी माफ़ करों (2)
उसके जैसा औरों से प्रेम करो,
जैसा वो प्रेमी है, प्रेमी बनो (2)
बने रहो तुम, बने रहो तुम
यीशु मसीह में बने रहो तुम
(x2)

 
                                            