बच्चों के रोग
यदि बच्चे को मिट्टी खाने की आदत हो और उसने मिट्टी खा लिया हो तो उसे केले को शहद में मिलाकर खिलाना चाहिए। इससे बच्चों के पेट की मिट्टी निकल जाती है।
यदि बच्चा दूध न पीता हो तो उसे दूध की जगह पर दही, छाछ, लस्सी, दूध से बनी हुई चीजें जैसे खीर आदि दें। कुछ समय बाद बच्चा स्वंय दूध पीने लग जाएगा।
