बच्चे का बार बार रोना

बच्चे का बार बार रोना

bookmark

बचे का बार बार रोना, उसके पेट से आवाज़ आना, उसके पेट में दर्द होना, पेट फूलना आदि कोलिक के लक्षण होते हैं| इस केस में सौंफ के 2-3 चम्मच को एक कप पानी के साथ बाय्ल करें| फिर इसे छान कर इसमें आधा कप चीनी डालकर तब तक बाय्ल करें जब तक ये सिरप जैसा नही बन जाता| इसका ¼ स्पून बेबी को दिन में दो बार देने से उसे कोलिक से आराम मिलता है|