फिटकरी के गुण

फिटकरी के गुण

bookmark

"यह कसैली, गर्म, योनि संकोचक Vaginal contractive है।

यह वातपित्त, कफ, घाव, कोढ़, और विसर्प नाशक है।

यह तासीर में गर्म है।

यह रक्तस्राव को रोकती है।

यह एसट्रिनजेंट / संकोचक है।

फिटकरी की भस्म का सेवन छाती में जमे कफ को निकालती है।

यह विष नाशक है। सांप काटने पर तुरंत ही, फिटकरी की भस्म (1 gram) को घी (60 gram) में मिलाकर लेने से ज़हर का आगे बढ़ना रुक जाता है।
"