फिटकरी के इस्तेमाल का तरीका

bookmark

फिटकरी की मदद से स्किन केयर के तरीके आपकी स्किन टाइप पर भी निर्भर करता है। इसी तरह अलग-अलग चीजों के साथ फिटकरी को मिक्स करके लगाने से भी प्रभाव अलग- अलग दिखायी देते हैं। यहां पढ़ें फिटकरी स्किन पर फिटकरी लगाने के तरीके।