प्रेम की परिपूर्णता

प्रेम की परिपूर्णता

bookmark

प्रेम की परिपूर्णता
देखता हूँ मै क्रूस पर
कुर्बान हुआ, मेरे लिये
मेरा यीशु मसीहा
(x2)

देखूगा तेरे प्रेम को
भजूगा तेरे नाम को
जियूँगा मै प्रभु को
सदा काल आनूंदमय

कीलों पर वह लटका था
तारणहारा मेरे लिये
त्यागा अपने प्राणों को
छुड़ाया मेरे पापों से

देखूगा तेरे प्रेम को....

व्याकुल था प्यास से
सिरका तुझे पिलाया गया
जीवनजल मेरे लिये
जीवन देकर तूने दिया

देखूगा तेरे प्रेम को....

निंदा मेरे पापों का
प्रभु तूने सह लिया
पाप की मज़दूरी को
सूली पर वह अदा किया

देखूगा तेरे प्रेम को....

प्रेम की परिपूर्णता
देखता हूँ मै क्रूस पर
कुर्बान हुआ, मेरे लिये
मेरा यीशु मसीहा
(x2)

देखूगा तेरे प्रेम को
भजूगा तेरे नाम को
जियूँगा मै प्रभु को
सदा काल आनूंदमय