 
            प्रभु तेरा प्यार
 
                                                    प्रभु तेरा प्यार सागर से भी गहरा
तू है महान आसमानों से भी ऊँचा
तेरे विचार सागर की रेत से ज्यादा
प्रभु तेरा दिल स्रष्टि से भी है बड़ा
प्रभु मै तुझसे प्यार करूँ – २
तेरे आराधना मै करूँ – आराधना
प्रभु तू ही है महान – तू है महान
सिर्फ तू और कोई नहीं ..

 
                                            