पिएं नींबू और गर्म पानी

bookmark

कई बार जब पेट ठीक तरीके से साफ नहीं हो पाता, तब भी चेहरे पर इसका असर दिखायी देने लगता है। स्किन पर पिम्पल्स की परेशानी भी पेट साफ ना होने की वजह से बढ़ सकती है। ऐसे में सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी में थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाकर पिएं। इससे पेट साफ रहेगा और स्किन भी हेल्दी बनेगी।