पपीता और शहद

bookmark

चेहरे से मुहांसों को दूर करने के लिए आप पपीते में शहद मिलाकर लगा सकते हैं। दरअसल, शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बैक्टीरिया से लड़कर मुंहासों को कम करते हैं। साथ ही, यह मुंहासों के दाग-धब्बों को हल्का करने में भी मदद करता है। इसके लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच पपीते का गूदा लें। इसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर लगा रहने दें। करीब 15-20 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करने से धीरे-धीरे मुंहासे गायब हो जाएंगे।