नारियल तेल में मिलाकर चेहरे पर लगाएं यह 1 सफेद चीज,स्किन पर कभी नहीं पड़ेगी झुर्रियां

bookmark

Fitkari Nariyal Tel Ke Fayde: सस्ती-सी फिटकरी का एक टुकड़ा नारियल तेल में मिक्स करके त्वचा पर लगाने से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से निजात मिल सकती है।

Coconut Oil And Alum For skin: स्किन को हेल्दी, सॉफ्ट और ग्लोइंग रखने के लिए भले ही लोग आज महंगे लोशन्स और क्रीम्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, इनमें से भी बहुत-से प्रॉडक्ट्स में ऐसी नेचुरल चीजें मिलायी जाती हैं जिनमें स्किन को नेचुरली हेल्दी बनाती हैं। फिटकरी (Alum) ऐसा ही एक सीक्रेट है जो स्किन केयर के लिए हमेशा से इस्तेमाल किया जाता रहा है। इजिप्त और ग्रीस से लेकर रोम की महिलाएं अपनी स्किन को सॉफ्ट और क्लीयर बनाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करती थीं। तो वहीं, भारत में भी फिटकरी स्किन केयर के कई नुस्खों में इस्तेमाल होता है।