धन्य हो उसका
हो लेंगे हम यीशु के संग 2
जिसने दिया है पापों से मुक्ति
धन्य हो उसका नाम…………. 2
मार्ग सत्य जीवन, यीशू ही है ………2.
जो उसपर विस्वास करेगा
अनंत जीवन वो पायेगा…………… टू
हो लेंगे हम ………..
जीवन की रोटी, यीशू ही है
जो उसको खायेगा
वो तो कभी ना मरेगा
हो लेंगे हम ………..
