धन्य है हर वोह

धन्य है हर वोह

bookmark

हो ............हो ............
धन्य है हर वोह ,
जिसे यहोवा का भय है
धन्य है हर वोह ,
उसके मार्गों पर जो चले
तूने जो मेहनत की है
तेरा भला ही होगा
तू ही धन्य होगा
(2)

घर के भीतर पत्नी ,
फलवन्त दाखलता सी होगी ,
मेज की चारो तरफ
संताने तेरी ऐसी होंगी
जैतून तूने जैसे रोपे (2)
तू ही धन्य होगा

धन्य है हर वोह ............

अनुयायीओं कोअपने
यहोवा आशीष देगा
सियोन से तुझे
यहोवा आशीष देगा
तू ही धन्य होगा

धन्य है हर वोह ............

यरुसलेम का कुशल
सदा तू देखे
कामना है मेरी
तू नाती पोती देखे
इजराइल में रहे शांति - (2)
तू ही धन्य होगा

धन्य है हर वोह ............

धन्य है हर वोह
जिसे यहोवा का भय है
धन्य है हर वोह
उसके मार्गों पर जो चले
तूने जो मेहनत की है
तेरा भला ही होगा
तू ही धन्य होगा