 
            धन्यवाद पवित्र आत्मा
 
                                                    तू साथ है तो सब कुछ है संभव ,
तेरे बिना यह जीवन असंभव
(x2)
बुद्धि और सामर्थ का श्रोत है तू ,
सत्य प्रकाशन देता है तू
(x2)
धन्यवाद पवित्र आत्मा ,
सारे दुःख और सुख में तू ही सहारा
आराधना पवित्र आत्मा
न छोड़े कभी दोस्त तू मेरा
(x2)
पापों से तू बचाता है हमको ,
श्रापों से तू छुड़ाता है सबको
(x2)
दुनियां न देगी सुख और शांति ,
तुझमें मिली हमें सच्ची शांति
(x2)
धन्यवाद पवित्र आत्मा ,
सारे दुःख और सुख में तू ही सहारा
आराधना पवित्र आत्मा
न छोड़े कभी दोस्त तू मेरा
(x2)
स्वर्गीया आनंद से हमको भरा है ,
तू ही हमारा सामर्थ बाना है
(x2)
तूने दिया है हमें सारा अधिकार
तेरे ही नाम में पाते उध्द्दार
(x2)
धन्यवाद पवित्र आत्मा ,
सारे दुःख और सुख में तू ही सहारा
आराधना पवित्र आत्मा
न छोड़े कभी दोस्त तू मेरा
(x2)

 
                                            