 
            देखूं में
 
                                                    देखूं में जब तेरे काम ,
ख़ुशी से खिल जाए जहां
तेरे बिन है जीवन बेजान ,
आंधी में तू शरणस्थान
मार्ग दिखा , मेरे खुदा ,
पाप से तू मुझको जिला
साथ चल , दिल भटक रहा ,
किस ओर में जाऊं पिताः
मेरा दिल तू जान , मैं हूं नादान ,
सिर्फ तू है मेरी आशा
x2
सिर्फ तू है मेरी आशा
संकट में , तू दोस्त है मेरा
दुःख में तू आंसु पोंछता
अंधेरे में तू दिया मेरा
दर्द में ख़ुशी का पैगाम
मार्ग दिखा , मेरे खुदा ,
पाप से तू मुझको जिला
साथ चल दिल भटक रहा ,
किस ओर में जाऊं पिताः
मेरा दिल तू जान मैं हूं नादान ,
सिर्फ तू है मेरी आशा
x2
सिर्फ तू है मेरी आशा

 
                                            