दुआ सुन है प्रभु
दुआ सुन , दुआ सुन ,
दुआ सुन हे प्रभु
(x2)
के संकट के हे दिन आये .... (x2)
सिवा तेरे कहाँ जाएँ .... (x2)
दुआ सुन , दुआ सुन ,
दुआ सुन हे प्रभु
तू सिंघासन पे बैठा है
क्या हाल है तू सब जानता है
(x2)
हर एक दवा नाकाम हुई
अब कोई बचा न रास्ता है
और लब पे आकर सांस रुकी
और हाथ से डोर है छूट रही
के अब रेहमत तू बरसा दे ... (x2)
दया अपनी तू दिखला दे
दुआ सुन , दुआ सुन ,
दुआ सुन हे प्रभु
Hear My Prayer, Hear My Prayer,
Hear My Prayer O Lord
