दांतों को सड़ने से रोके
अगर आपके दांत पीले या काले होने लगे हैं तो दांत का दर्द और सदन आनी शुरू हो जाती है। खजूर में मौजूद फ्लोरीन नमक मिनरल दांतों की समस्या के लिए काफी लाभकारी होता है। साथ ही यह दांतों को सफेद चमकदार और मजबूत भी बनता है।
