दही से स्किन एक्सफॉलिएट करें

चेहरे पर दही लगाने से स्किन की चिपचिप कम होती है। इससे स्किन को पोषण मिलता है और स्किन की अच्छी तरह सफाई भी होती है। दही एक नेचुरल एक्सफॉलिएटर कर तरह चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स की परत को भी साफ कर देता है। इससे स्किन पर नयी चमक आती है।