दमकती त्वचा
प्रदूषण किस हद तक बढ़ गया है, इसकी चर्चा यहां करना आवश्यक नहीं है। लेकिन यह बताना जरूरी है कि प्रदूषण के कारण किस तरह हमारी त्वचा प्रभावित होती है। यही नहीं कम उम्र में ही त्वचा में झुर्रियां पड़ने की शिकायत होने लगी है। यही नहीं चेहरे में कालापन भी निंरतर बना रहता है। इन सब समस्याओं से निदान पाने के लिए अमरूद एक बेहतरी स्रोत है। अमरूद में, खासकर लाल अमरूद में एंटीआक्सीडेंट प्रोपर्टीज़ पाए जाते हैं। एंटीआक्सीडेंट हमारी त्वचा को क्षति होने से रोकते हैं। यही नहीं अमरूद के नियमित सेवन से चेहरा दमकता हुआ बअना रहता है। साथ ही रूखेपन से भी बचा जा सकता है।
