 
            तेरे दरबार
 
                                                    तेरे दरबार में हम आये हैं ,
होठों पे सजदा लाये है। -x2
तेरे दरबार के चर्चे है सुने हजार -x2
झोलियां खाली हम भी लायें है ,
येशुजी ,झोलियां खाली हम भी लायें है ,
यहोवा करम करे , येशुआ रहेम करे -x4
सुन ले दुआ तू , सुन ले दुआ तू ,
सुन ले दुआ तू , सुन ले -x2
तेरा दर ये गेर फानी है ,
दाऊद की हम बे निशानी है। -x2
तेरे दरबार में बरसे आज भी तेरा कहु -x2
पापी हम भी धुलने आये है
येशुजी , पापी हम भी धुलने आये है
यहोवा करम करे , येशुआ रहेम करे -x4
सुन ले दुआ तू , सुन ले दुआ तू ,
सुन ले दुआ तू , सुन ले -x2
सुन ले दुआ मेरे खुदा ,
सुन ले दुआ बे माहिया -x2
सुन ले दुआ तू .........
तेरा रहेम हुआ , तेरा करम हुआ -x2
जो जख्म थे मेरे , वो मेरा मरहम हुआ -x2
ये कैसा करम किया , ये कैसा रहेम किया -x2
यहोवा करम करे , ...

 
                                            