तेरी वंदना

तेरी वंदना

bookmark

तेरी वंदना गाता मैं रहूं
मेरे खुदाया तेरे दरबार में
(x2)

तेरे वचनों की बातें
मैं सुनाता रहूं ...
(x2)
मेरे खुदाया तेरे दरबार में

तेरी वंदना गाता मैं रहूं
मेरे खुदाया तेरे दरबार में

मेरी बुनियाद है तू ,
मेरा सहारा है ,
तेरी तौफीक खुदा
मुझको सवारा है
(x2)
मुझको सवारा है
तेरी रूह को मैं भाता रहूं (x2)
मेरे खुदाया तेरे दरबार में

तेरी वंदना गाता मैं रहूं
मेरे खुदाया तेरे दरबार में

जिंदगी को जीने की
उमंग जगी है
जबसे तेरे संग मेरी
प्रीत लगी है
(x2)
प्रीत लगी है
तेरी ओर में हाथ उठाता रहूं (x2)
मेरे खुदाया तेरे दरबार में

तेरी वंदना गाता मैं रहूं
मेरे खुदाया तेरे दरबार में

तेरे वचनों की बातें
मैं सुनाता रहूं
(x2)
मेरे खुदाया तेरे दरबार में

तेरी वंदना गाता मैं रहूं
मेरे खुदाया तेरे दरबार में