तेरी आशीषों से

तेरी आशीषों से

bookmark

तेरी आशीषों से भर कर ,
में जाऊं कहाँ ,
तेरी राहों में मुझको ,
न मिलती है सजा
x2

तेरा झिक्र है , वह रूहे पाक है ,
मेरे होठों पे , येशु तेरी बात है -x2
तू है मेरा , रखवाला प्रभु ,
तू है मेरा सहारा -x2

तेरा शुक्र है , तू हरपल साथ है
मेरे होठों पे , येशु तेरी बात है -x2
तू है मेरा , रखवाला प्रभु
तू है मेरा सहारा -x2