तेरा लहू यीशु
तेरा लहू यीशु तेरा लहू,
तेरा लहू पाक करता है
तेरा लहू कुव्वत देता है।
तेरे लहू की धार से,
मिटते गुनाह और खिलते हैं फूल
तेरा लहू यीशु तेरा लहू,
धोकर के साफ करता है।
तेरे लहू में जो छिपे,
किसी भी बला से कभी न डरे
तेरा लहू यीशु तेरा लहु,
तेरा लहू हिम्मत देता है
तेरा लहू ढाल और किला,
सबकी पनाह बस तू आसरा
तेरा लहू यीशु तेरा लहू,
दिल में सुकून भरता है।
तेरे लहू के झरनों से ज्ख्म तो
क्या मिटे नासूर भी
तेरा लहू यीशु तेरा लहू
मरहम का काम करता है।
तेरे लहू की सामर्थ से
पापी जन पवित्र होते जाते
तेरा लहू यीशु तेरा लहु,
तेरा लह् क्षमा करता है,
तेरा लह् शुद्ध करता है।
तेरे लहू के गिरने से,
पाप में जो मुर्दे हैं जिन्दा हुए
तेरा लहू यीशु तेरा लहू,
तेरा लहू पापों को धोता है
तेरा लहू नया जीवन देता है।
तेरा लहू पवित्रता,
पापों के दागों को वो ही मिटाता
तेरा लहू यीशु तेरा लहू,
तेरा लहू क्षमा करता है
तेरा लहू क्षमा सिखाता है।
