तेरा प्रेम न बदलता

तेरा प्रेम न बदलता

bookmark

थरथराये भूमि हमारी
आवाज़ों से
और गूँज उठे
तेरी जय
तू ही प्रभु है जिसने
बनाया हमे
हम तेरे लोग ये गाएं

Chorus
आनंद से चिल्लाये जहां
तेरे द्वार पे आएं हम
धन्यवाद तेरी स्तुति हो
भला है तू
तेरा प्रेम न बदलता

ओह ओह ओह ओह
ओह ओह ओह ओह
तेरा प्रेम न बदलता
(x2)

Verse2
आओ आनंद से
करें आराधना
उस प्रभु की जो हारता नहीं
अपने राजा के आँगन में स्तुति करें
हम ख़ुशी से नाचें गएँ

Bridge
येशुआ
राजाओं का तू राजा हैं

शांति देता , तू राजा है
अल्फा ओमेगा
तेरा प्रेम न बदलता

तू है प्रभु , तू ही खुदा
यहूदा का सिंह
तेरा प्रेम न बदलता


रचयिता , उद्धारक
हमारा प्रभु
पिता तू ही दाता
तेरा प्रेम न बदलता

चंगा करने वाला ,
छुड़ाता तू ,
आज़ादी तू देता
तेरा प्रेम न बदलता

मुसीबत छूटे ,ज़ंजीरें टूटे
वादा निभाता
तेरा प्रेम न बदलता
प्रेम न बदलता

चमत्कार तू करता
अद्भुत काम करता
मौत को हराया
तेरा प्रेम न बदलता
प्रेम न बदलता