तू ही मेरा सबकुछ है

तू ही मेरा सबकुछ है

bookmark

तू मेरा मालिक , तू ही है राजा ,
तू ही मेरा सबकुछ है।
(2)

आराधना हो तेरी सदा ,
स्तुति पिताः करू मैं सदा।
आराधना हो तेरी पिताः ,
महिमा तेरी करूँ मैं सदा।
तू ही मेरा सबकुछ है ,
तू ही मेरा सबकुछ है।

तू मेरा मालिक .......

रचने वाला , तू है मेरा ,
सम्भालनेवाला , तू ही मेरा ।
रचने वाला , तू ही मेरा ,
सम्भालनेवाला , तू ही मेरा ।
तू ही मेरा सबकुछ है ,
तू ही मेरा सबकुछ है।

आराधना हो तेरी सदा .......

बुलानेवाला , तू है मेरा ,
चलानेवाला तू ही मेरा।
बुलानेवाला , तू ही मेरा ,
चलानेवाला तू ही मेरा।
तू ही मेरा सबकुछ है
तू ही मेरा सबकुछ है

आराधना हो तेरी सदा .......

यहोवा सम्मा , तू है मेरा
यहोवा निस्सी , तू ही मेरा ।
यहोवा सम्मा , तू ही मेरा
यहोवा निस्सी , तू ही मेरा ।
तू ही मेरा सबकुछ है
तू ही मेरा सबकुछ है

आराधना हो तेरी सदा .......