तू ही मार्ग है
                                                    तू ही मार्ग है
तू ही सत्य है
तू ही जीवन है मेरे प्रभु
सजदा करूँ सजदा करूँ
तू ही ज्योति है
जीवन की रोटी है
मेरा हमराही मेरा प्रभु
सजदा करूँ सजा करूँ
मेरी चाहत तू मेरी आरजू
मेरा हौसला मेरा प्रभु
सजदा करूँ सजदा करूँ
