तू महान
येशु तू पवित्र है ,
तू महान है
(x2)
तेरे कार्य अद्भुत है
तू दया का जहान है
(x2)
येशु तू पवित्र है
येशु तू महान है
(x2)
तूने रिहाई दी
तूने जीवन दिया
अपने प्रेम से
मुझको भर दिया
येशु तू पवित्र है
येशु तू महान है
(x2)
तेरी आराधना मैं करूँ
तुझमें ही शांति पाऊं
(x4)
मैं जकड़ा था
मैं हारा था
मुझको ढूंढकर
अंधेरे से निकाला
(x2)
येशु तू पवित्र है
येशु तू महान है
(x2)
तेरी आराधना मैं करूँ
तुझमें ही शांति पाऊं
