तू ना छोड़ेगा मुझे

तू ना छोड़ेगा मुझे

bookmark

तू ना छोड़ेगा मुझे ,
ना त्यागेगा कभी ,
तू कितना है भला ,
बयां कर पाऊं नहीं ,

तेरे वचन ने दी
मेरे मार्ग पे रोशनी
तेरे वायदों से मुझे
नयी सामर्थ मिली

येशु ...... येशु ......

कोई संदेह ना मुझे
तेरे प्यार पे खुदा
क्यूंकि क्रूस पे तू ने
मेरे पापों को लिया

तेरे वचनो ने दी
मेरे मार्ग पे रोशनी
तेरे वायदों से मुझे
नयी सामर्थ मिली

येशु ...... येशु ......

तू ही है आसरा खुदा
ना छोडूं मैं हाथ अब तेरा
मेरी हर ख़ुशी तुझ से ही
ना भूलुं तेरे प्यार को कभी

तेरे चरणों में मुझे
मिली ज़िंदगी नयी
तू चरवाह मेरा अब ना कोई कमी

येशु ...... येशु ......
येशु ...... येशु ......

तू ही महान है

येशु मेरे ..........