तूने इतना प्यार किया
तूने इतना प्यार किया
मुझे अब्दी जीवन दिया (2)
तेरे बिना ऐ नासरी
लागे न मोरा जीया (2)
तूने इतना प्यार किया
जुल्म-ओ-सितम मेरे मसीह
चुपचाप तू सहता रहा (2)
पाक लहू तेरा बहता रहा
पाक लहू तेरा बहता रहा
तूने इतना प्यार किया
खून दे के खरीद लिया (2)
तेरे बिना ऐ नासरी
लागे न मोरा जीया (2)
सूए कलवरी चलता रहा
गिरता रहा, संभलता रहा (2)
दुःख की आग में जलता रहा
दुःख की आग में जलता रहा
तूने इतना प्यार किया
तन अपना वार दिया (2)
तेरे बिना ऐ नासरी
लागे न मोरा जीया (2)
सलीब पर तड़पता रहा
पानी को तू तरसता रहा (2)
जख्मों से खून टपकता रहा
जख्मों से खून टपकता रहा
तूने इतना प्यार किया
है मौत का जाम पिया (2)
तेरे बिना ऐ नासरी
लागे न मोरा जीया (2)
