टमाटर और मुल्तानी मिट्टी

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे हैं, तो आप टमाटर में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर भी लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच टमाटर का गूदा दें। इसमें 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे कील-मुहांसों और दाग-धब्बों की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही, त्वचा पर निखार भी आएगा।