जोड़ों में वायु दर्द
जिन लोगों को लकवा या जोड़ों में दर्द हो उनके लिए ज्वार काफ़ी फायदेमंद होती है। इसके लिए ज्वार को उबाल के उस का रस निकाल ले फिर उसमे रेंडी का तेल समान मात्रा में मिला ले, उसके बाद इसे गर्म करके उस जगह पर रूई के साथ इसका प्रयोग करे। कुछ दिनों में आप ठीक हो जाओगे।
