जिंदगी तेरे बिना

जिंदगी तेरे बिना

bookmark

जिंदगी तेरे बिना , अधूरी सी है खुदा -x2
तेरे बिना हूँ अधूरा सा -x2

तू रेहनुमा है मेरा , सहारा है मेरा ,
चरवाहा है मेरा , मेरे खुदा -x2

जब भी में , तेरे सामने आता हूँ
तू सुनता है मेरी दुआ ...
जब भी में , तेरे सामने झुकता हूँ
तू देता है मुझे पनाह
तू सच्चा है येशु , जो मरके जी उठा
तू सच्चा है येशु , जिसने इतना किया
मेरे लिए , मेरे लिए

तू रेहनुमा है मेरा , सहारा है मेरा ,
चरवाहा है मेरा , मेरे खुदा -x2

विचारो को , समझता है खुदा ,
यह कहता है , तेरा वचन
तेरे लिए जिऊँ , आराधना करूँ
यह दिल है , तेरा भवन
तुझे सजदा में करूँ , तेरे कामो के लिए
तुझे सजदा में करूँ , तेरे वादों के लिए
जो पुरे किए , जो पुरे किए

तू रेहनुमा है मेरा , सहारा है मेरा ,
चरवाहा है मेरा , मेरे खुदा -x2