जलन वाला मूत्रकृच्छ् (पेशाब करने में जलन)
नारियल के पानी में गुड़ और धनिये को मिलाकर पीने से पेशाब में जलन दूर होगी और पेशाब खुलकर आयेगा।
कच्चे नारियल का पानी काफी मात्रा में पीने से लाभ मिलता है।
